राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल के 2 साल पूरे होने पर BJP ‘लोक कल्याण दिवस’ मना रही है। भोपाल के छोला चंदबाड़ी मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सीएम शिवराज सिंह भी शामिल हुए.

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने गरीबों के अनाज में गड़बड़ी करने वालों को कड़ी चेतावनी दी. सीएम ने कहा कि गड़बड़ी होने पर दोषियों के घर खोदकर मैदान बना दिए जाएंगे। उनके खिलाफ FIR होगी। सीएम ने कहा कि सरकार को आज 2 साल हो गए। जब मैंने शपथ ली थी तब कोरोना फैल रहा था। शपथ लेते ही मैं रात के 8 बजे वल्लभ भवन पहुंच गया था। दो साल में चैन से नहीं बैठा। जनता के लिए काम करता रहा। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार सबकी है लेकिन सबसे पहले गरीबों के लिए है। जमीन, पानी सबके लिए है। रोटी कपड़ा, मकान, रोजगार का इंतज़ाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

गुंडों-बदमाशों को दी चेतावनी

सीएम ने कहा कि बहन-बेटियों के साथ दुराचार होगा तो बुलडोजर चलेंगे। दरिंदे मध्य प्रदेश में तबाह और बर्बाद कर दिए जाएंगे। एक थे प्यारे, उनके अड्डे तुड़वा दिए. ऐसे लोगों को जेलों में सड़ा दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि गुंडों बदमाशों से 21 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई है।अब इस जमीन पर गरीबों के मकान बनेंगे।

सीएम ने कई घोषणाएं भी की

इस दौरान सीएम ने कई घोषणाएं भी की. उन्होंने कहा कि नरेला के प्रचीन छोला मन्दिर का जीणोंद्धार किया जाएगा। खेल परिसर बनाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus