शिखिल ब्यौहार, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि महाकाल महाराज की कृपा से प्रदेश में फिर बारिश हो रही है। लेकिन मैंने आज निर्देश दिए हैं कि अगर वर्षा में गैप के कारण कहीं फसलों को नुकसान हुआ है, तो किसान चिंता न करें हम उसका आंकलन करेंगे। सर्वे करेंगे और अगर नुकसान हुआ है तो फिर हम राहत राशि के लिए भी तत्काल कदम उठाएंगे। साथ ही फसल बीमा योजना का लाभ मिले उसका भी इंतजाम करेंगे।
दरअसल, सीएम ने कानूब व्यवस्था और फसलों की स्थिति को लेकर आज सभी जिलों की कलेक्टर और एसपी से मीटिंग की। मीटिंग के बाद सीएम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जो बारिश इस समय पूरे प्रदेश में हो रही है वो फसलों को नया जीवन दे रही है, लेकिन मैंने कहा था कि कोई संकट अगर आ गया तो चिंता मत करना। संकट के पार निकाल कर ले जाऊंगा। वह मेरी प्रतिबद्धता है। बता दें कि बीच में 20 से 25 दिनों तक प्रदेश में बारिश नहीं हुई थी, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई थी। उनको फसल खराब होने का डर सताने लगा था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों बाबा महाकाल मंदिर में महा रूद्र अनुष्ठान अभिषेक 66 पंडितों के साथ किया था।
जर्जर स्कूल बिल्डिंग को तोड़ते वक्त हादसा: मलबे में दबकर 2 मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर
जी-20 को लेकर बोले सीएम शिवराज
जी-20 समिट की मेजबानी को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि भारत के लिए यह अत्यंत गौरव के क्षण हैं, आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। मैं इस अवसर पर देश की धरती पर पधारे हुए सभी राष्ट्राध्यक्षों और अतिथियों का हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं।
सीएम ने कहा कि भारत ने आज नहीं, हजारों साल पहले उदघोषित किया था कि “वसुधैव कुटुंबकम” सारी दुनिया एक परिवार है। यही G-20 की थीम है। भारत ने उद्घोष किया, “प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो।” विश्व का कल्याण भारत का मूल भाव है। आज हमें यह कहते हुए हर्ष, प्रसन्नता और गर्व है कि प्रधानमंत्री जी आज विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं और विश्व कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।
सीएम ने कहा, ये भारत का मंत्र है। सब सुखी हो, सब निरोग हों, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में G-20 का ये सम्मेलन विश्व के कल्याण के लिए है। सब के कल्याण के लिए यह एक नई राह दिखाएगा।
बेरहम पति ने की पत्नी की हत्या: डंडों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद हुआ फरार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक