राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। आज महान कवि, लेखक और पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती है. इस मौके पर उन्हें कई नेता और कवि नमन कर रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर उन्हें याद किया है. साथ ही उनकी जयंती के मौके पर माखन नगर का गौरव दिवस बनाने की बात कही है।
सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि महान कवि, लेखक और पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर उनके चरणों मे सादर नमन। आज शुभ अवसर है कि स्व.माखन दादा जी की जयंती पर माखन नगर का गौरव_दिवस मनाया जा रहा है। मैं भी इस पावन अवसर पर आप सभी के बीच उपस्थित रहूंगा। हम सभी मिलकर माखन नगर के विकास को गति प्रदान करेंगे।
बता दें कि भारत के ख्याति प्राप्त कवि, लेखक और पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी 4 अप्रैल 1889 में मध्यप्रदेश के होशंगाबाद (नर्मदापुरम) जिले के बवाई नामक एक छोटे से गांव में हुआ था। माखनलाल चतुर्वेदी एक गरीब परिवार से थे जिसकी वजह से इनका बचपन काफी गरीबी और दुःख से भरा रहा। माखन लाल की शुरुआती शिक्षा उनके ही गांव में हुई. उन्होंने घर पर ही स्वयं ही अध्ययन करके कई भाषाओं पर ज्ञान अर्जित किया। उन्होंने 17 साल की उम्र से एक स्कूल में अध्यापक के रूप में कार्य करने लगे थे।
इसके बाद माखन लाल चतुर्वेदी सन 1910 में पत्र-पत्रिकाओं के संपादन में लग गए। इन्होंने कर्मबीर और प्रभा नामक राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं का संपादन किया। वहीं जब महात्मा गांधी ने अहसहयोग आंदोलन की शुरुआत की तो वो महाकौशल से पहली बार उनकी गिरफ़्तारी हुई थी. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान भी माखन लाल गिरफ्तार किए गए थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें