अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव (MP Vidhan Sabha Election) से पहले गारंटी (Guarantee) को लेकर घमासान मचा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस (Congress) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस को मायावी कांग्रेस बताया है। वहीं गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भी निशाना साधा है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- “मायावी कांग्रेस” की “5 गारंटी” – नारी अपमान की गारंटी, भ्रष्टाचार की गारंटी, बिजली गुल और इन्वर्टर की गारंटी, धर्मांतरण और तुष्टिकरण की गारंटी और देशद्रोही शक्तियों को बढ़ावा देने की गारंटी।
वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गारंटी की बात कही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की गारंटी का क्या हुआ। कोई एक किसान नहीं होगा जिसका 2 लाख का कर्जा 10 दिन में माफ हुआ हो। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नौजवान को रोज़गार नहीं दे पाये, बेटियों को पैसा नहीं दे पाये, इसलिए इनके वल्लभ भवन को इनके समय दलालों का अड्डा कहते थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक