भोपाल। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के पैर छूने पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की प्रतिक्रिया आई है। मुख्यमंत्री शिवराज ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि सचमुच में ये अद्भुत,अभूतपूर्व सम्मान मिला है।

तेज रफ्तार कार पलटी: हादसे में आरक्षक की मौत, चौकी प्रभारी की हालत गंभीर

सीएम ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 6 दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलिया व पापुआ न्यू गिनी में अद्भुत, अभूतपूर्व और दुर्लभ सम्मान मिला है। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री प्रोटोकॉल तोड़कर प्रधानमंत्री से आशीर्वाद लेने आते हैं। यह सम्मान केवल पीएम मोदी का नहीं, बल्कि यह भारत की 140 करोड़ जनता का सम्मान है। सीएम शिवराज ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी कहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कहते हैं कि मोदी इज द बॉस..

Sex Racket: 2 घरों में चल रहा था देह व्यापार, दो दर्जन महिला और पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

जापान में जी 7 समिट भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे। जहां उनके स्वागत में पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पीएम मोदी के पैर छूए। जानकारी के मुताबिक जिस तरह जेम्स मारापे ने प्रोटोकॉल तोड़कर भारत के पीएम का स्वागत किया है, उस तरह से अबतक किसी भी प्रधानमंत्री का स्वागत नहीं हुआ है। जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।

दिव्य दरबार में बांग्लादेश की मुस्लिम महिला ने सनातनी बनने की जताई इच्छा, धीरेंद्र शास्त्री बोले- हम धर्मांतरण के पक्ष में नहीं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus