अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश और ओलावृष्टि ने जमकर तबाही मचाई है। बेमौसम बारिश और ओले गिरने से किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं, जिससे किसान चिंचित है। वहीं इसको लेकर प्रदेश में सियासत में जमकर हो रही है। कांग्रेस के नेता लगातार सरकार से नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। कमलनाथ (Kamalnath) ने ट्ववीट के बाद सीएम को पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने किसानों को जल्द मदद देने की मांग की है। इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कमलनाथ पर निशाना साधा है।

‘झूठ के साथ – कमलनाथ’

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘झूठ के साथ – कमलनाथ’ कांग्रेस का नीति वाक्य होना चाहिए। कमलनाथ जी की ट्यूबलाइट देर से जलती है, जब सर्वे शुरू हो गया उसके बाद वे चिट्ठी लिखते हैं। ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों के सर्वे का काम हमने पहले ही शुरू कर दिया था। वो चिट्ठी देर से लिखते है कहीं जाते हैं नहीं। सीएम ने कहा, कमलनाथ जी के पास सत्ता में आने के लिए केवल एक ही सहारा है वो झूठ है। पिछले चुनाव के पहले आत्मविश्वास के साथ इन्होंने झूठ बोला था। ये कांग्रेस की फितरत रही है।

MP BJP को बड़ा झटका: राज्यमंत्री के भाई राव यादवेंद्र सिंह यादव कांग्रेस में शामिल, पिता 3 बार विधायक और मां रह चुकी हैं अध्यक्ष

दिग्गजों के दौरे को लेकर सीएम बोले

वहीं मध्य प्रदेश में दिग्गजों के दौरे को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि ये एमपी का सौभाग्य है कि पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सभी बड़े दिग्गज आ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन भवन का भूमिपूजन करने आ रहे हैं। इसके साथ ही वह कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर ने संभाली कमान: पदभार ग्रहण करने के बाद हरिनारायण चारी बोले- ड्रग्स और मादक पदार्थों पर लगाएंगे लगाम

सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम का बयान

सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम शिवराज ने कहा कि तीन साल परीक्षा की घड़ी की तरह रहे। पहले दो साल कोविड से लोगों बचाने और इलाज मुहैया कराने में लगे रहे। न केवल एमपी के लोग बल्कि जो अन्य प्रदेश के लोग एमपी से गुजरे उन्हें वाहन से एमपी के बाहर छोड़ना। उनके लिए भोजन आदि की व्यवस्था करने में हम सफल रहे। कोविड से राहत मिलते ही किसान, महिला, व्यापारी और मूलभूत सुविधाओं को लेकर बड़ी योजनाएं लेकर आए, शिक्षा के क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल लेकर आए, नई शिक्षा नीति लागू की, इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू की। स्वास्थ्य के मामले में देखे तो अस्पतालों की संख्या बढ़ी है। आयुष्मान कार्ड बनाने में एमपी नंबर एक पर है। एक लाख 24 युवाओं के सरकारी जॉब उपलब्ध कराने का काम किया, जो लगातार जारी है।

फूफा की तरह नाराज हुए स्कूल शिक्षा मंत्री: अफसरों को धूमधाम से निकलवानी पड़ी 297 दूल्हे राजाओं की बारात, आगे सरकारी कार में दूल्हा और पीछे चलते रहे अधिकारी

KAMAL-SHIVRAJ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus