अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan ) राजधानी भोपाल (Bhopal) के भेल दशहरा मैदान (Bhel Dashera Ground) पर आयोजित जाट सम्मेलन (Jat Sammelan) में शामिल हुए। जहां जाट समाज ने सीएम के सामने अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि 10 टिकट जाट समाज के लोगों को दिया जाए। इस दौरान सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने प्रदेश में वीर तेजाजी बोर्ड का गठन करने का ऐलान किया है। वहीं टिकट को लेकर कहा कि ये मेरे हाथ में नहीं, पार्टी का मामला है, मैं आपकी बात पार्टी तक पहुंचाऊंगा।
सीएम शिवराज ने जाट समाज की विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election) में टिकट की मांग पर कहा कि टिकट पर मेरा बस नहीं है। टिकट का फैसला केंद्रीय नेतृत्व करता है। आपकी मांग को केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाऊंगा। आपके अभी दो विधायक है, दो ही कई पर भारी है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जाट समाज की उत्पत्ति शिव की जटाओं से हुई है। चाहे मुगल हो जाट वीर योद्धाओं ने सबके दिमाग ठिकाने लगाए है। कई जाट शासकों ने अमिट छाप छोड़ी है। मुझे गर्व है कि मैं इस महाकुंभ में आया हूं। मुख्यमंत्री ने जाट योद्धाओं के नाम दोहराये। उन्होंने कहा कि बचपन से मुझे जाट समाज का प्यार मिला है। मैं घर से निकाला तो मुझे सहारा देने वाले जाट ही थे, मुझे सबका साथ मिला।
सीएम ने की ये बड़ी घोषणा
- मध्य प्रदेश में वीर तेजाजी बोर्ड का गठन किया जाएगा, ऐच्छिक अवकाश भी घोषित किया जाएगा।
- नियम प्रक्रिया के साथ समाज के लिए जमीन आवंटित है, इंदौर ग्वालियर और भोपाल में किया जाएगा।
- स्कूलों में जाट महापुरुषों का इतिहास पढ़ाया जाएगा, पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक