अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का बड़ा बयान सामने आया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) दौरे को लेकर कहा कि बीजेपी (BJP) का फोकस हारी हुई सीटों पर है। प्रदेश में 2019 लोकसभा चुनावों में भाजपा को केवल एक सीट पर हार मिली थी। हारी हुई सीटों को इस बार नहीं छोड़ेंगे। साथ ही कमलनाथ को झूठ नाथ बताया है। वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी जमकर निशाना साधा है।

हारी हुई सीटों पर फोकस

सीएम शिवराज ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। उनको राजनीतिक रणनीतिकार माना जाता है, उनकी बेहतर प्लानिंग से भाजपा को फायदा होगा। मध्य प्रदेश में 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी को केवल एक सीट पर हार मिली थी। छिंदवाड़ा से नकुलनाथ कांग्रेस सांसद चुने गए थे। 28 सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी, इस बार बीजेपी का लोकसभा चुनावों से पहले छिंदवाड़ा सीट पर फोकस है, हारी हुई सीटों को इस बार नहीं छोड़ेंगे।

सीएम का काफिला रोकाः शिवराज ने कार से उतर कर नाराज छात्र-छात्राओं से की चर्चा, आश्वासन के बाद रास्ते से हटे, जानिए क्या है मामला, देखें VIDEO 

राहुल गांधी पर साधा निशाना

सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कौन कहेगा कि आप इस तरह की असत्य बातें करें छोटी बातें करें, मर्यादाओं को भी ना याद रखे। ये पहली बार नहीं हुआ है, राहुल गांधी को 2019 के मामले में तो उन्हें सजा सुनाई गई हैं। इससे पहले वह माफी मांग चुके हैं, कई विवादित बयान उन्होंने दिए हैं। झाबुआ में भी उन्होंने ऐसा ही बयान दिया था अभी कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। मैं हमेशा कहता हूँ कि वह गैर जिम्मेदार है वो अपरिपक्व है, अपरिपक्व ही नहीं वो अमर्यादित भी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी कहीं भी कुछ भी कह देते हैं, उनके बयान उठा कर देख लीजिए एक नहीं अनेक बयान है। चौकीदार चोर है हर किसी को चोर कह दो इतने बड़े नेता अपने आप को मानते हैं ये सब कोई शोभा देता है क्या, जो अहंकार है ना गांधी परिवार का कि हम तो सर्वश्रेष्ठ है, हम किसी को भी कुछ बोल सकते हैं, राजाओं जैसा व्यवहार ये करते हैं। इस सजा ने सिद्ध कर दिया है कि लोकतंत्र में क़ानून के ऊपर कोई नहीं है।

पूर्व सीएम से पूछा सवाल- बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं दिया ?

मुख्यमंत्री ने पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) पर जमकर हमला बोला है। कमलनाथ को झूठ नाथ बताया है। सीएम ने पूर्व सीएम से सवाल पूछते हुए कहा कि हम युवा नीति के जरिए 1 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान युवाओं के लिए कर चुके हैं। हम उनको 8 हज़ार रुपये भी देंगे। जरूरत पड़ी तो उस बजट को भी बढ़ाएंगे, लेकिन कमलनाथ आपने तो युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। भत्ता क्यों नहीं दिया। झूठ बोल बोल कर आप झूठ नाथ बन चुके है।

मैदान में नारी-साड़ी में भी भारी: महिला सशक्तिकरण का संदेश देने हो रहा अनूठा आयोजन, साड़ी पहनकर महिला दागेंगी गोल

युवा नीति को लेकर कही ये बात

सीएम शिवराज ने कहा कि युवा नीति (youth policy) कल जारी की गई, इस युवा नीति में युवकों के समग्र विकास के सारे पहलू है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्किल, लैंगिक समानता और रोजगार इन सारे मुद्दों को ऐड्रेस किया है, कई योजना बनाई है। युवा कौशल कमाई योजना भी बनाई है, बेरोजगारी भत्ता बच्चों को धोखा देना है, बच्चे चाहते है उन्हें काम मिले। इसलिए एक कॉन्सेप्ट है लर्न एंड अर्न, सीखने की अवधि में कुछ पैसा मिल जाये फिर जॉब मिल जाए, एक जून से रजिस्ट्रेशन होगा और इसी तरह से कई और अन्य प्रावधान भी किए गये है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus