अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल जीवन मिशन को लेकर एक्शन मोड में है। दरअसल, सोमवार को परियोजना के संभाग वार समीक्षा बैठक हुई। जिसमें सीएम शिवराज ने नाराजगी जताई है। घटिया निर्माण के कारण खरगोन ज़िले में हुए समस्त कार्यों की जांच कराने के निर्देश दिए है। इंदौर ज़िले में 330 नल-जल योजना के पूरे ना होने पर की नाराज़गी व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने धार जिले की समीक्षा के दौरान कहा कि जिन ठेकेदारों ने घटिया काम किया है, उनका भुगतान जल्द से जल्द रोका जाए। जिन ज़िलों में काम समय सीमा से पीछे चल रहे हैं वहां कलेक्टर साप्ताहिक रूप से समीक्षा करें। सीएम शिवराज ने 2 महीने में काम पूरा करवाने के निर्देश दिए है। 1 साल से अधिक समय से लंबित एकल नल जल योजना को 2-3 महीने में पूरा करने का भी निर्देश दिया है। CM शिवराज ने कहा कि घटिया और लेट कार्य करने वालों के भुगतान तुरंत रोके।
देर रात प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के घर बैठक
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के घर सोमवार देर रात अचानक बैठक हुई। विष्णु दत्त शर्मा के निवास में मुख्यमंत्री और हितानन्द शर्मा ने बैठक की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच आधे घंटे से भी अधिक चर्चा हुई। निगम मंडल नियुक्ति सहित संगठन के आगामी कार्यक्रम को लेकर भी बातचीत हुई। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हाल ही में कोर कमेटी की बैठक में सामंजस्य बैठाने को लेकर नसीहत देकर गए हैं, नड्डा की नसीहत के बाद बैठक अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है। इसके अलावा आगामी कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भी बातचीत की गई है।
MP NEWS: ग्वालियर नगर निगम में आज बजट होगा फाइनल, प्रदेश में 6वें दिन भी वकीलों की हड़ताल रहेगी जारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक