शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश रणजी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कर उनका हौसला बढ़ाया। सीएम ने टीम को फाइनल में जीत के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

18 को धमकी और 20 को हत्या! सांसद साध्वी प्रज्ञा ने धमकी देने वाले इकबाल को दी चुनौती, बोली- हां मैं भोपाल में ही हूँ और मुझे ठोकना भी आता है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीम के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव से पूछा कि कौन सा मैच सबसे कठिन लगा। इस पर कप्तान आदित्य ने मुख्यमंत्री को बताया कि केरल के साथ मैच में बड़ा संयम में रहकर खेलना पड़ा। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को स्वामी विवेकानंद के स्मरण बताते हुए प्रोत्साहित किया। कोशिश करने वालो की हार नहीं होती पंक्तियों से उनका हौसला बढ़ाया। सीएम ने सभी खिलाड़ियों को सीएम हाउस में आने के लिए आमंत्रित किया।

दिग्विजय सिंह पर मानहानि का केस दर्ज: RSS, बजरंग दल और BJP पर लगाया था पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप, 23 जुलाई को न्यायालय में हाजिर होने का आदेश

बता दें कि 22 जून से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच रणजी फाइनल मैच खेला जाएगा। 23 साल के बाद मध्य प्रदेश रणजी की टीम फाइनल में पहुंची है।

करंट लगने से 5 साल के बच्चे की मौत: घर के बाहर टूट कर गिरा था बिजली का तार, मासूम ने खेल-खेल में पकड़ लिया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus