भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15 नवंबर को भोपाल दौरे पर थे. बिरसा मुंडा की जयंती पर जंबूरी मैदान में आयोजित ‘जनजातीय गौरव सम्मेलन दिवस’ में शामिल हुए. आदिवासियों को कई विकासकार्यों और योजनाओं की सौगातें दी. ‘राशन आपके ग्राम योजना’ का शुभारंभ किया. इसके अलावा पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन का लोकार्पण किया. PM मोदी ने उज्जैन-इंदौर और इंदौर-उज्जैन मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने पारंपरिक जनजातीय तीर-कमान भेंट किया.

PM मोदी ने “राशन आपके ग्राम” योजना का शुभारंभ कर जनजातीय युवाओं को वाहन की चाबी सौंपी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुख्यमंत्री चौहान ने जनजातीय जैकेट और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनजातीय रणबाँकुरे शहीदों की मिट्टी से भरा अमृत कलश भेंट किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोक चित्रकार पदमश्री भूरी बाई ने अपनी कलाकृति भेंट की.

PM नरेन्द्र मोदी के जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में शामिल होने भोपाल पहुँचने पर स्टेट हैंगर में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगवानी की.

भोपाल के जंबूरी मैदान में कार्यक्रम के दौरान उमड़ी लाखों की भीड़.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जंबूरी मैदान के हेलीपेड पर जनजातीय कलाकारों ने परंपरागत लोक नृत्य प्रस्तुत कर स्वागत किया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus