अमृतांशी जोशी, भोपाल। गर्मियों की दस्तक के बाद जल जीवन मिशन को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्टिव मोड में है। मुख्यमंत्री आज संभागवार जल जीवन मिशन की समीक्षा करेंगे। दिन भर जल जीवन मिशन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक होगी। दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक मंत्रालय में बैठक जारी रहेगी। सीएम हर घर तक पानी पहुंचाने के प्लान की समीक्षा करेंगे। टारगेट के अनुरूप कार्य की प्रोग्रेस रिपोर्ट लेंगे। मुख्यमंत्री ने कई जगह जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट में देरी की शिकायतों के बीच बैठक बुलाई है। लोगों को गर्मी के मौसम में जल संकट से न जूझना पड़े, इसके लेकर सरकार तैयारी में है। अलग अलग संभागों में कितने घरों तक मिशन पहुंचा, इसकी समीक्षा की जाएगी।

कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग आज सीएम हाउस का घेराव करेगी। कांग्रेस नेता सुबह 11 बजे पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री निवास जाएंगे। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से सीएम हाउस तक पार्टी कार्यकर्ता पैदल मार्च करेंगे। दलित महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध और अत्याचार के विरोध में कांग्रेस सीएम हाउस के पास विरोध करेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा विधायक आरिफ़ मसूद सहित बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

विक्रांत भूरिया को मिली जमानत: 5 अप्रैल को फिर होना होगा पेश, कोर्ट ने पुलिस को दिया नोटिस

एमपी को मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की सौगात

मध्य प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की बड़ी सौग़ात मिलने वाली है। वंदे भारत ट्रेन का पहला रैक भोपाल पहुंचा है। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से शुरू होकर नई दिल्ली तक जाएगी। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को हरी झंडी दिखा सकते है। नागपुर से यह रैक रविवार को शाम 7.30 बजे भोपाल पहुंचा। इसमें कुल 16 कोच हैं, 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है। इसमें 1128 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। यात्रियों को लंच और डिनर की फैसेलिटी भी दी जाएगी। रानी कमलापति स्टेशन पर तेज़ी और ज़ोरों शोरों से तैयारियां जारी है। पश्चिम मध्य रेलवे ने 24 मार्च को इसका आदेश जारी किया था।

न्याय के लिए अभी जारी रहेगा इंतज़ार

प्रदेश में आज भी वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी। स्टेट बार काउंसिल की तरफ़ से लेटर जारी किया गया है। शाम 6 बजे फिर अधिवक्ताओं के साथ सामान्य सभा बुलाई गई है। बैठक में आगामी कार्योजना को लेकर फैसला लिया जाएगा। तहसील और जिला स्तर के अधिवक्ताओं उनके विचार लिखित में मांगे जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्ययोजना तय होगी। बता दें कि हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने 3 महीने में 25 केस निपटाने के आदेश दिए है। जिसके खिलाफ अधिवक्ताओं की पिछले कई दिनों से लगातार हड़ताल जारी है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का MP दौरा दिन में कई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जेपी नड्डा ने रात में ली कोर कमेटी की अहम बैठक

जेपी नड्डा ने दिया अबकी बार 200 के पार का नारा

रविवार की देर शाम BJP कोर कमेटी की बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने सीधे निर्देश दिए है कि अबकी बार 200 के नारे को कार्य रूप में बदले। एंटी इंकम्बेंसी कोई माहौल नहीं होना चाहिए सबको अपने अनुकूल रखे। गुजरात चुनाव के पैटर्न पर चुनाव लड़ने की तैयारी करें। अगले पांच महीने की रूपरेखा जल्द से जल्द तैयार करें और जितनी भी बैठके बाकी रह रही है पूरा करें। जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्रियों के मध्य प्रदेश में दौरे बढ़ाने को कहा है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर वोट शेयर बढ़ाने के अभियान में तेजी लेकर आए। संगठन की जो भी कार्यक्रम है उनमें आगे रहकर काम करें। जहां भी एंटी इंकम्बेंसी हो रही है वहां पर विशेष प्रवास पर जाएं। लोगों के बीच रहे है और उसे बदलने का प्रयास करें।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus