राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। चौथे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रालय में मंत्रियों और कलेक्टर-एसपी की बैठक ली. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से दो-टूक कह दिया कि सरकार हमारे हिसाब से चलेगी, जिसे दिक्कत हो बता दे, मुझे बदलने में देर नहीं लगेगी.
सीएम शिवराज ने कहा कि आज के ही दिन 2 साल पहले शपथ लेने के बाद लगभग इसी समय इसी सभा कक्ष में कोविड की बैठक ली थी. आज फिर इसी सभागार में बैठक ले रहा हूं, सामूहिक प्रयासों से हमने अद्भुत ढंग से कोविड का सामना किया. 500 से ज्यादा हमने कोविड की बैठकें की. टीकाकरण भी हमने बेहतर किया. मध्यप्रदेश की उपलब्धियां भी अभूतपूर्व है. हमने पैसे की कमी नहीं होने दी, बेहतर प्रबंधन किया. कोरोना के दौरान किसानों से लेकर गरीबों के खातों में पैसे भेजे. दूसरी लहर में हम रात-रात भर नहीं सोये. हमने विकास के काम को पर्याप्त पैसा दिया. हमने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप बनाया.
सीएम ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई रुकनी नहीं चाहिए. कानून व्यवस्था के मामले में मध्य प्रदेश को टॉप पर रहना है. कानूनी प्रक्रिया अपना काम करेगी, लेकिन दंड ऐसा देना है कि अपराधी अपराध करने से पहले 17 बार सोचें.सीएम ने कहा कि अपराधियों को कुचलना है कई जिलों में अपराधियों को चिन्हित किया है
वहीं मुख्यमंत्री ने 8 अप्रैल को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस बुलाई है सीएम ने कलेक्टर-कमिश्नर को तैयारियों के आने को कहा है.
सीएम ने कहा कि हम सभी पचमढ़ी में भी बैठने वाले हैं. आप अपना रोडमैप तैयार करो, जो बजट में है। बहुत अच्छा बजट आया है. सबने भूरी-भूरी प्रशंसा की है।
मुझे आपका रोडमैप चाहिए। सीएम ने कहा कि एक सप्ताह में , एक महीने में, तीन महीने, 6 महीने और एक साल में हम कितना करेंगे यह सीएम डैशबोर्ड में हम डालेंगे.
आगे सीएम ने कहा कि 29 मार्च को पीएम आवास का कार्यक्रम है। मैं छतरपुर में रहूंगा और प्रधानमंत्री वर्चुअली जुड़ेंगे।
30 मार्च तारीख को जल जीवन मिशन का कार्यक्रम है और 31 मार्च को रोजगार दिवस का कार्यक्रम है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें