अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (assembly elections) नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे प्रदेश की सियासत भी गरमाते जा रही है। बीजेपी हो या कांग्रेस (BJP or Congress) दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे को घरेने से पीछे नहीं हट रहे है। छिंदवाड़ा में बाघेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) से राम कथा करवाने को लेकर कमलनाथ बीजेपी के निशाने में आ गए है। यही नहीं खुद कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट के जरिए उन पर तंज कसा था, तो वहीं आरजेडी नेता सदानंद तिवारी ने भी निशाना साधा था। वहीं अब सीएम शिवराज ने इन दोनों नेताओं के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस कंफ्यूज है, और कांग्रेस कई चीजों के लिए मजबूर है। 

हिंदू देवता की तौहीनः फिल्म में भगवान शिव को कचौड़ी खरीदते दिखाया, महाकाल के पुजारियों में आक्रोश, निर्माता, निर्देशक, सेंसर बोर्ड को भेजा लीगल नोटिस

जो लोग राम को काल्पनिक कहते थे, वो कथाएं करा रहे हैं- शिवराज 

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग राम नाम लेने से डरते थे, राम को काल्पनिक कहते थे, वो अब कथाएं करा रहे हैं। सीएम ने कहा ये करने को अब वो मजबूर है, क्योंकि चुनाव आ रहे हैं। सीएम ने कहा ये कांग्रेस की चुनावी भक्ति है। उनके अंदर अंतर्द्वद मचा हुआ है, कमलनाथ सोच रहे हैं कि कहां जाऊं। उनके नेता होने पर संदेह पैदा हो गया है, खुद के नेता होने का दावा पुख्ता करने के लिए वो अब कथा करा रहे हैं। 

2003 के पहले और अब के MP पर सियासत: CM शिवराज बोले- बंटाधार करने वाले पूछते हैं 18 साल में क्या हुआ ? मैं बताता हूं ‘तब गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढा’ पता नहीं लगता था, लेकिन अब…

राहुल गांधी को अपने ऊपर ही विश्वास नहीं- शिवराज 

वहीं अविश्वास प्रस्ताव पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी को अपने ऊपर ही विश्वास नहीं है, वो अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं। जब पहला अविस्वास प्रस्ताव लाए थे और जो हरकत की थी उसका वर्णन मैं नहीं कर सकता। इस अविश्वास प्रस्ताव में कोई दम नहीं है, ये कांग्रेस भी जानती है। देश का विश्वास नरेंद्र मोदी में है, और जो अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं, उनका सबसे ज्यादा अविश्वास एक दूसरे पर ही है। आप (आम आदमी पार्टी) का तो जन्म कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन से हुआ था, वो गलबहियां कर रहे हैं। लालू नितीश एक दूसरे को गाली देते थे वो साथ साथ हैं, वामपंथी और कांग्रेस फिर साथ साथ हैं। भ्रष्टाचार के दाग लगे हैं, उससे बचने‌ के लिए एक साथ आ गए हैं। जनता इनपर विश्वास नहीं करती।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus