शब्बीर अहमद, भोपाल. होटल संचालक लगातार लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक और मामला सामने आया है. राजधानी भोपाल के होटल राजहंस की थाली में कॉकरोच निकला. जिसके बाद हंगामा शुरु हो गया. ग्राहक ने होटल के मैनेजर से सलाद में कॉकरोच निकलने की शिकायत की तो मैनेजर ने इससे इनकार कर दिया. मैनेजर का कहना था कि खाने में कॉकरोच नहीं निकला है. जिसके बाद ग्राहक आग बबूला हो गया और उसने जमकर हंगामा किया. सलाद में कॉकरोच मिलने पर ग्राहक ने वीडियो भी बना लिया था, जिसको लेकर उसने खाद्य विभाग से शिकायत भी की है.

Video: Dubai पहुंचे पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, दुबई को बताया पूरे विश्व में सबसे सुरक्षित देश

सोशल मीडिया पर भोपाल के घोड़ा नक्कास स्थित राजहंस होटल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मैनेजर और ग्राहक के बीच जमकर बहस हो रही है. इस दौरान ग्राहक मैनेजर से कहता सुनाई दे रहा है कि आप होटल में लगे सीसीटीवी चेक कर सकते हैं कि खाने में कॉकरोच निकला है या नहीं…..ग्राहक की बात को दरकिनार करते हुए होटल मैनेजर ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक नहीं किया. जिसके बाद ग्राहक और नाराज हो गए.

केदारनाथ में MP के श्रद्धालु की मौत: चढ़ाई के दौरान बुजुर्ग का पैर फिसलने से हुआ हादसा, परिजनों में पसरा मातम

ग्राहक इब्राहिम अली अपने दो अपने दो दोस्त सचिन और प्रभु पटेल के साथ कल रात खाना खाने होटल पहुंचे थे और उन्होंने 190 रुपए वाली थली ऑर्डर की थी. थाली लगते ही सलाद में कॉकरोच दिखा. शिकायत की तो होटल कर्मचारी मानने के लिए तैयार नहीं था. इसके बाद नाराज ग्राहक होटल के किचन में घुस गए और वहां पर रखे हुए खाने को चेक करने लगे. साथ ही वहां रखे सलाद को भी देखा जिसमें कॉकरोच निकला था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H