शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) इन दिनों एक्शन मोड पर है। गुरुवार को उन्होंने जेपी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल से 20 डॉक्टर गायब मिले। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
MP: कीटनाशक दुकान में लगी भयंकर आग, आसपास की दुकानों को लिया चपेट में, दूर तक दिखाई दे रही थीं लपटें
कलेक्टर ने आदतन अनुपस्थित रहने वाले एक डॉक्टर को निलंबित करने और एक संविदा डॉक्टर की संविदा समाप्त करने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए। साथ ही 18 डॉक्टरो का एक दिन का वेतन काटने और एक वेतन वृद्धि रोकने के भी निर्देश दिए हैं। कलेक्टर की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
MP में आसमानी आफत का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, बकरी चराने जंगल गए थे तीनों
बता दें कि बुधवार को कलेक्टर आशीष ने सूरज नगर, रातीबड़ सहित अन्य स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया था। इस दौरान कलेक्टर ने स्कूल कार्य में लापरवाही और गुणवत्ता में कमी पाई थी। इसके चलते कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को 6 से अधिक शिक्षक और कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिए थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर स्कूलों के छात्रों से भी मिले थे और उन्हें शिक्षक कैसे पढ़ा रहे है, इस बात की भी जानकारी ली थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक