अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल भेल दशहरा मैदान में रविवार को किरार, धाकड़, नागर, मालव समाज और युवक युवती का परिचय सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम में किरार समाज अध्यक्ष और सीएम की पत्नी साधना सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ समेत समाज के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम में सीएम शिवराज और साधना सिंह को चांदी का मुकुट पहनाकर और चांदी का गदा भेंट किया गया।

घरों में भगवान बलराम की तस्वीर लगाए

इस अवसर पर साधना सिंह ने कहा कि हम कृषि प्रधान समाज है। भगवान बलराम को मानते है। क्यों ना हम अपने घरों में भगवान बलराम की एक एक तस्वीर जरूर लगाए। हमारा सपना था कि भोपाल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाए।
समाज हित में काम होगा, बेटा बेटी का सम्मान होगा। ये भारत के मूल संस्कार है। सब एक साथ एक पंडाल में एकत्रित हुए है।

हल और बंदूक से हमारा रिश्ता

सीएम शिवराज ने कहा कि भरोसा नहीं होता इतनी प्रतिभा हमारे समाज में है। मैं समाज के लोगों को शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं। हमे गर्व है हमने इस समाज में जन्म लिया है। हल और बंदूक से हमारा रिश्ता रहा है। अधर्म के नाश करने वाले आप है। अन्न के भंडार भरने वाले आप है। हमें समाज को आगे बढ़ाना है। समाज में परिचय के लिए ऐसे सम्मेलन का आयोजन होते रहना चाहिए। मैं अध्यक्ष जी और उनकी टीम को कोरोना काल में लगे रहे उसके लिए धन्यवाद देता हूं। किरार समाज के भवन का निर्माण के लिए टीम ने खुद मेहनत की है। मुझसे पैसा नहीं मांगा, ख़ुद से सारे काम किए, नहीं तो लोग बोलते मुख्यमंत्री है तो पैसा दे देंगे लेकिन नहीं समाज ने खुद कर दिखाया। समाज आगे जब बढ़ेगा जब समाज के व्यक्ति आगे बढ़ेंगे।सब बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प लें। मैंने बचपन में ही ठान लिया था कि कुछ करना है।

असंभव शब्द शिवराज के शब्दकोश में नहीं

कहा कि 7 वीं क्लास में मैंने पहला आंदोलन किया था। मेरी जो पिटाई हुई मैं जानता हूँ, लेकिन मेरे अंदर तड़प थी। हमने ऐसे काम कर दिखाए जो सोच नहीं सकते थे, लेकिन असंभव शब्द शिवराज के शब्दकोश में नहीं है। संस्कारों के लिए भी शिक्षित करना जरूरी है। हम समाज को नशामुक्त बनायेंगे। हमे एक संकल्प लेना है हम गरीब नहीं रहेगे। हम गरीब रहने के लिए पैदा नहीं हुए, उद्योग और व्यवसाय की ओर कदम बढ़ाना है। गरीबी के लिए रोना नहीं है। हम अलग अलग धारा हो सकती है लेकिन एक संगम है सब समाजों का आना, समाज के सुधार के काम निरंतर जारी रहना चाहिए। आपने पगड़ी पहना के स्वागत किया, सिर्फ मेरा नहीं आपका भी स्वागत है। मैं समाज की आन बान शान को आंच नहीं आने दूंगा, वचन देता हूं। पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह और अन्य दिग्गजों ने भी समाज के नाम संदेश भेजा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus