शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने विवेक तन्खा को एक बार फिर राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। तन्खा के नाम पर सोनिया गांधी की मुहर लगने के बाद इसका औपचारिक ऐलान कर दिया गया है। कांग्रेस ने दूसरी बार तन्खा को कैंडिडेट बनाया गया है। सूत्रों की माने तो, वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा 30 मई यानि कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक राजस्थान से राज्यसभा जाएंगे।

BIG BREAKING: MP में बीजेपी ने की राज्यसभा चुनाव के लिए पहले उम्मीदवार की घोषणा, OBC चेहरा कविता पाटीदार को बनाया कैंडिडेट, आदिवासी या दलित हो सकता है दूसरा चेहरा

बता दें कि एमपी में राज्यसभा की तीन सीट खाली हो रही हैं। बीजेपी के एमजे अकबर और संपतिया उइके और कांग्रेस के विवेक तन्खा का 29 जून को कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।

रामायण सिंह पटेल बने मध्यप्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, मूलचंद यादव और विश्वनाथ सिंह बनाए गए उपाध्यक्ष

बीजेपी ने कविता पाटीदार को बनाया उम्मीदवार

इधर बीजेपी ने ओबीसी वर्ग की कविता पाटीदार को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है। कविता पाटीदार अभी बीजेपी की प्रदेश महामंत्री हैं। वहीं राज्यसभा कैंडिडेट बनाने के लिए कविता ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है। बीजेपी की एक सीट पर अभी भी उम्मीदवार तय होना बाकी है। दूसरा चेहरा आदिवासी या दलित कैंडिडेट हो सकता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus