सुधीर दंतोडिया, भोपाल। देश के इतिहास में आज का दिन बेहद खास है। आज ही के दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव सिंह को अंग्रेजों ने फांसी दी थी। इसी कड़ी में राजधानी भाेपाल में शहीद दिवस मनाया गया और कांग्रेस नेताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, आनंद तरण समेत अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे। पीसी शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज के दिन भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी। उस समय सच बोलने पर लोगों को जेल भेजा और फांसी दी जाती थी। वही राज्य आज की तारीख में है। फिर देखा जा रहा है कि देश के अंदर मुख्यमंत्रियों को जेल में ठूसा जा रहा है और सीबीआई से डराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने लड़ाई लड़ी थी, कांग्रेस पार्टी भी इस तरह से लड़ाई जारी रखेगी।

कांग्रेस को झटके पर झटकाः पूर्व विधायक मनोज चावला और प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद गुगालिया बीजेपी में शामिल

क्याें मनाया जाता है शहीद दिवस

सन् 1931 में आज ही के दिन अंग्रेजों ने भारत के युवा स्वतंत्रता सैनानी भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर को फांसी पर लटकाया था। आजादी की लड़ाई में हंसते-हंसते अपनी जान कुर्बान करने वाले अमर शहीदों की श्रद्धांजलि में यह दिन मनाया जाता है।

CM मोहन के बयान पर दिग्विजय का पलटवार: कहा- ‘मैं नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H