शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस ने सदन से लेकर सड़क तक मोर्चा खोल दिया है। आज 2 जुलाई मंगलवार को विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में जहां एक बार फिर ये मुद्दा गरम रहेगा। वहीं दूसरी तरफ युवा कांग्रेस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सत्याग्रह कर रहे है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह सुबह 11 बजे से राजधानी भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सत्याग्रह शुरु  कर दिया है।

ऐसे में कैसे मिलेगा का इंसाफ! दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने सुबह से शाम तक थाने में बैठी रही पीड़िता, TI डांस करने में रहे मशगूल, VIDEO वायरल

इधर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विधानसभा के अंदर सरकार को नर्सिंग घोटाले पर सदन में घेरेंगे। एमपी के मानसून सत्र के पहले दिन ही 1 जुलाई को विधानसभा में नर्सिंग घोटाले को लेकर हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता विधानसभा में एप्रेन पहनकर पहुंचे। सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही गांधी प्रतिमा पर इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की।

वहीं आज भोपाल में सत्याग्रह में शामिल होने पहुंची नर्सिंग की छात्राएं भावुक हो गई। फर्जीवाड़े और परीक्षा नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई है। रोते हुए छात्रों ने जल्द परीक्षा कराने की सरकार से मांग की है। सत्याग्रह में में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी शामिल हुए। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m