शब्बीर अहमद, भोपाल। दिल्ली में कांग्रेस जिला अध्यक्ष की बैठक खत्म हो गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों को संबोधित किया। मीटिंग में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के ताकतों को बढ़ाने पर चर्चा हुई। इस दौरान जिला अध्यक्षों को कई दिशा निर्देश दिए हैं।
जिला अध्यक्षों को मिले ये निर्देश
गुरुवार को मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्षों को दिल्ली बुलाया गया था। जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने बैठक की। दोनों नेताओं ने जिला अध्यक्षों को संबोधित किया। पार्टी ने निर्देशित किया है कि साल 2025 को संगठन पर्व की तरह संगठन को मजबूत करने के लिए काम करना है। सेक्टर मंडलम और बूथ को मजबूत करने पर फोकस करना है। दिल्ली से मिले प्रोग्राम को प्रमुख रूप से करना है। बताया जा रहा है कि जिला अध्यक्षों को बड़े अधिकार मिल सकते हैं। इस बैठक में विधानसभा-लोकसभा की टिकट के अधिकार भी जिला अध्यक्षों को देने की बात हुई है।
ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा: मुख्य सचिव को पीले चावल के साथ भेजा स्मरण पत्र, की ये मांग
वोटर लिस्ट की जांच करने के भी निर्देश
इसके अलावा हर 3 महीने में वोटर लिस्ट की जांच करने के भी निर्देश दिए गए है। हर 3 महीने में वोटर लिस्ट में क्या बदलाव आया इसकी रिपोर्ट AICC को भेजने की बात कही गई है। जिला अध्यक्षों को कामकाज की 2 महीने में रिपोर्ट आईसीसी को भेजनी होगी। हर महीने जिला अध्यक्ष को जिला संगठन की बैठक बुलानी होगी। सांसद, विधायक, पार्षद का टिकट तय करने वाली बैठक में जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। जिला अध्यक्षों की टिकट में राय ली जाएगी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव के रिजल्ट के बाद से राहुल गांधी लगातार वोटर लिस्ट को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: MP HIGH COURT: नियम विरुद्ध संचालित अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की मांगी रिपोर्ट, सरकार को दो हफ्ते के अंदर एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें