शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्सिंग घोटाले का मामला थमने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। सदन के बाद अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सड़क पर लड़ाई करने की तैयारी कर रहे हैं। नर्सिंग घोटाले को लेकर तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करेंगे। 

बड़ी खबर: Congress के संपर्क में भाजपा के ये पूर्व विधायक, उपचुनाव से पहले कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

कांग्रेस नेताओं का दावा है की वह पूरे सबूत के साथ टीटी नगर थाने पहुंचेंगे जहां पर पुलिस को वो सबूत के साथ नर्सिंग घोटाले में FIR दर्ज करने की मांग करेंगे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि नर्सिंग घोटाले की मुख्य आरोपी उस वक्त के तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री है उन पर FIR दर्ज होनी चाहिए। 

PCC चीफ पर सवाल उठाने पर सियासतः बीजेपी का तंज- कांग्रेस पार्टी प्राइवेट कंपनी बन गई

बता दें कि बजट सत्र के दौरान नर्सिंग के मामले में काफी हंगामा देखने को मिला था। पूरे बजट सत्र के दौरान विपक्ष के विधायकों ने नर्सिग घोटाले का मुद्दा उठाया था और तत्कालीन मंत्री पर जमकर निशाना साधा था। सदन के बाद अब सड़क पर कांग्रेस इस लड़ाई को लड़ने की तैयारी कर रही है। 

थाने में आमने-सामने कांग्रेस और बीजेपी

नर्सिंग फर्जीवाड़े मामले में कांग्रेस की शिकायत पर बीजेपी महिला कार्यकर्ता भड़क गई।कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर महिला कार्यकर्ता टीटी नगर थाने पहुंची। विश्वास सारंग के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की कांग्रेस ने शिकायत की है। बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी विश्वास सारंग के समर्थन में खड़ी हुई है। कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की महिलाओं ने शिकायत की है। कांग्रेस नेताओं के खिलाफ महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m