अमृतांशी जोशी, भोपाल। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बुधवार को  बीजेपी के शीर्ष नेताओं के दौरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते समय पीएम मोदी के दिवंगत पिता पर विवादित बयान दे डाला था। जिसके बाद वो बीजेपी के निशाने में आ गए। सीएम शिवराज से लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत अलग-अलग नेताओं ने कांग्रेस और उन पर निशाना साधा है। वहीं अब उनके बयान के समर्थन में कांग्रेस उतर गई है। इस मामले पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अरुण भाई ने भावनात्मक रूप में वो बयान दे दिया…वो भी एक जुमला था।

PM मोदी के पिता पर टिप्पणी से भड़की बीजेपी: CM सीएम शिवराज ने कहा- यही कांग्रेसी कल्चर, नरोत्तम मिश्रा बोले- संस्कार विहीन पार्टी   

सज्जन सिंह ने उनके बयान के समर्थन में कहा कि हमारे यहाँ एक कहावत चलती है उनके पुरखे भी नहीं कर पाएंगे ऐसा कर के, इसी तरह अरुण यादव की भी भावनाएं थी जो एक जुमले के तरह व्यक्त हुई है। पूर्व मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा- हम कहते हैं मोदी जी के पुरखे भी आ जाए तो कोई कुछ नहीं कर सकता है। ये जुमला था, जैसे 15 लाख वाला था कि हमारी सरकार आएगी तो हम आपके खाते में पैसा डालेंगे। उन्होंने कहा कि अरुण भाई का जुमला था कि मोदी जी के आने से कुछ बिगड़ेगा नहीं, कांग्रेस की ही सरकार बनेगी इस भावना से उन्होंने ये बयान दिया था। 

अरुण यादव का विवादित बयान: PM मोदी के दिवंगत पिता को लेकर की अमर्यादित टिप्पणी, बीजेपी बोली- कांग्रेस नेता ये अच्छी तरह समझ लें कि…

जानिए क्या कहा था अरुण यादव ने  

दरअसल, एमपी में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के दौरे को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते समय पीएम मोदी के दिवंगत पिता पर विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कोई भी आ जाए.. चाहे मोदी जी आए और उनके ऊपर कोई हो चाहे वो आ जाएं.. मोदी जी के पिताजी भी आना चाहें तो आ जाएं, हमें कोई आपत्ति नहीं है.. नड्डा जी आ ही रहे हैं, चल ही रहा है। लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बदलाव की बयार है, जोकि स्पष्ट हमें नजर आ रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus