शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कांग्रेस नेता (Congress Leader) अतिथि शिक्षकों (Guest Teacher) से मिलने डीपीआई (DPI) पहुंचे। पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने धरना स्थल पर अतिथि शिक्षकों की मांगों को सुना। इस दौरान सज्जन वर्मा ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार (Congress Government) बनेगी तो अतिथि शिक्षकों की मांगों को पूरा किया जाएगा।

कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि 2018 में सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया था। वैसे ही ये मांग पूरी करेंगे। 4 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनते ही हम सभी मांग पूरा कर देंगे। इसके साथ ही सज्जन सिंह ने अतिथि शिक्षिकों से अमरण अनशन खत्म करने की गुजारिश की है।

बागेश्वर धाम की तरफ से सबके खाते में 999 रुपए! इस तरह के फेक मैसेज से रहे सावधान, पढ़िए पूरी खबर

बता दें कि प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर आंदोलन करते रहे हैं। लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ है। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा ने दावा किया कि यदि एमपी में कांग्रेस सरकार आएगी तो अतिथि शिक्षकों की मांग पूरी की जाएगी।

MP BREAKING: विधानसभा सचिवालय में कार्यरत कार्यभारित कर्मचारी होंगे नियमित, संविदा कर्मचारियों को भी शासन की नीति अनुसार नियमित करने का ऐलान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus