शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही वादों का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश की आधी आबादी को साधने के लिए बीजेपी के बाद कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है। कांग्रेस ने सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रुपए देने की घोषणा की है

खाकी पर दाग: हेड कांस्टेबल ने डरा-धमकाकर महिला प्रोफेसर से किया रेप, पुलिस ने पत्नी को भी बनाया आरोपी

दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना के बाद कांग्रेस ने भी महिलाओं को लेकर बड़ा चुनावी ऐलान किया है। एमपी कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल पेज पर लिखा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए मिलेंगे। बता दें हाल ही में शिवराज सरकार ने प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की घोषणा की है। इसके तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे। मार्च से ही इसके लिए फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अब कांग्रेस ने भी महिलाओं को साधने के लिए अपना दाव खेला है।

जगतगुरु वल्लभाचार्य महाराज का बड़ा बयान: कहा- सनातन धर्म को अलग-अलग करके वोट की राजनीति सीखते हैं नेता, हिन्दुओं में कोई भेदभाव नहीं

कांग्रेस के ऐलान पर बीजेपी का पलटवार

वहीं कांग्रेस के इस ऐलान पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया ने कहा कि लाडली बहना योजना को देखकर कांग्रेस घबरा गई है। कांग्रेस को समझ आ गई है कि ये योजना लोकप्रिय है। लाडली बहना योजना गांव-गांव तक पहुंच चुकी है। कांग्रेस ने पहले ऐलान क्यों नहीं किया। योजना पर व्यवधान डालने के लिए कांग्रेस ने यह ऐलान किया है। वहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा, ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी।

गांव में आग लगने से 18 घर जलकर खाक: मंत्री विजय शाह ने पीड़ितों से की मुलाकात, तात्कालिक मदद के रूप दिए राशन, बर्तन और कपड़े, पक्के मकान देने का किया वादा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus