हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही हैं। इंदौर में नगर निगम घेराव के दौरान पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Congress MLA Jeetu Patwari) ने मीडिया से चर्चा करते हुए बड़ा बयान दिया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
Cyber Crime: संत की फर्जी प्रोफाइल बनाकर डाली अश्लील पोस्ट, ऐसे पहुंची आरोपी तक पुलिस
जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले सैकड़ों की तादाद में बीजेपी विधायक और नेता कांग्रेस में शामिल होंगे। आगे आप देखते जाओ क्या होता है। आगे उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी। जीतू पटवारी के इस बयान के बाद अब बीजेपी में भी हड़कंप मचा हुआ है कि वह कौन से नेता है जो कांग्रेस के संपर्क में है। अंदरूनी तौर पर बीजेपी भी अब उन नेताओं का पता लगाने में जुटी हुई है जो कांग्रेस के सतत संपर्क में है।
बीजेपी ने भी किया दावा
दूसरी ओर बीजेपी भी दावा कर रही है कि 2018 के चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस का दामन छोड़कर कांग्रेस के कई विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा था, इस बार के चुनाव में भी और भी विधायक बीजेपी का दामे थे। साथ ही बीजेपी का यह भी कहना है कि पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी।
MP के दंदरौआ धाम में बनेगा हनुमान लोक: 250 बीघा जमीन पर बनाया जाएगा, हाईटेक सुविधाओं से होगा लैस
दोनों ही पार्टियां लगातार अपने-अपने दावे कर रही हैं, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में जिस तरह से बीजेपी को मध्यप्रदेश में हार का सामना करना पड़ा और कमलनाथ की 15 महीने की सरकार को गिरा कर बीजेपी ने जीत का ताज पहना था, उससे कहीं ना कहीं आम जनता के बीच नाराजगी नजर आ रही है। अब ऐसे में देखना होगा विधानसभा चुनाव 2023 में कौन से विधायक बीजेपी का दामन छोड़ते हैं और कौन से विधायक कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे।
Cyber Crime: संत की फर्जी प्रोफाइल बनाकर डाली अश्लील पोस्ट, ऐसे पहुंची आरोपी तक पुलिस
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक