अमृतांशी जोशी, भोपाल। हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के विधायक भाई लक्ष्मण सिंह एक बार फिर चर्चा में है। इस बार भी उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए पार्टी को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 2023 के लिए जमीनी स्तर पर पकड़ मजबूत करनी होगी।

सियासतः भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस चलाएगी हाथ जोड़ो अभियान, BJP ने कसा तंज- भला यह भी कोई अभियान चलाने की चीज है क्या ?, समापन पर प्रियंका भोपाल और रायपुर आएंगी

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए कहां कि 18 साल सीएम रहने के बाद भी शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता का ग्राफ कम नहीं हुआ है, ऐसे में पार्टी को बूथ लेवल पर संगठन को मजबूत करना होगा। मंडलम सेक्टर पर ज्यादा काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का निश्चित लाभ 2023 के चुनाव में मिलेगा, लेकिन पार्टी को उसके लिए लगातार काम करना होगा।

‘मेरे को कमजोर मत समझना…’: BJP नेता ने किया हवाई फायर, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

लक्ष्मण सिंह के बयान को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर बोला हमला

वहीं लक्ष्मण सिंह के बयान को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आख़िर उनके दिल की बात ज़ुबान पर आ ही गई। लक्ष्मण सिंह अपनी बेबाक़ी के लिए जाने जाते हैं। पहले भी उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी जिस तरह से पैदल घूम रहे हैं, इससे कांग्रेस मज़बूत नहीं होगी। प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री को अपने परिवार के रूप में जानती है। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को इस बात पर विचार करने की ज़रूरत है कि अब वो ज़बरदस्ती का विरोध किसी के भी बारे में न करें।

राहुल गांधी की तुलना राम से करने पर हुए थे गुस्सा

बता दें कि अपनी बात को बेबाकी से रखने वाले कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह इससे पहले भी कई बार पार्टी को नसीहत दे चुके हैं। हाल भी में राजस्थान के मंत्री परसादी लाल मीणा ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम की यात्रा से की थी। साथ ही महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने भी इसी तरह का बयान दिया था। जिससे लक्ष्मण सिंह भड़क गए थे। उन्होंने ट्वीट कर नेताओं को जमकर खरीखोटी सुनाई थी। उन्होंने कहा था- प्रभु श्री राम की तुलना राहुल गांधी से कर “चमचागिरी”के सारे रिकॉर्ड कुछ पार्टी के लोगों ने तोड़ दिए हैं।इस तरह के लोगों से पार्टी “उपहास”का केंद्र बिंदु बन जाती है।नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपेक्षा है वो ऐसे नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे!।

VIDEO: बदमाश जुबेर मौलाना का फिर जीप पर स्टंट करते वीडियो वायरल, बोनट पर खड़े होकर की स्टंटबाजी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus