शुभम नांदेकर, पांढुर्णा/ शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पांढुर्णा से कांग्रेस विधायक नीलेश उइके के घर आबकारी विभाग और जिला प्रशासन ने छापा मारा। इस कार्रवाई के बाद जिले की राजनीति गरमा गई है। वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस विधायक नीलेश उइके का बयान भी सामने  आया है। उन्होंने कहा कि ग़लत तरीके से जिला पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। 

बड़ी खबरः पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके के घर पुलिस और आबकारी विभाग का छापा

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई चुनाव में विरोधी पार्टी द्वारा जो सत्ता में है, उनके इशारे पर की गई नजर आ रही है, हम इसकी शिकायत करेंगे। हार के डर से बौखलाई भाजपा आदिवासी विधायक को डराने का काम कर रही है। विधायक बोले यह आदिवासियों का अपमान है, जिसे आदिवासी समाज सहन नही करेगा। 

कांग्रेस नेताओं पर डाला जा रहा है दबाव- कमलनाथ 

वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस के नेताओं पर दबाव डाल रही है और जो दबाव में नहीं आता, उसके ऊपर छापेमारी और दूसरी कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस के आदिवासी विधायक नीलेश उइके पर इस तरह का दबाव डाला गया, लेकिन वे इसके आगे नहीं झुके तो उनके ऊपर छापे डाले गए।

BIG BREAKING: कमलनाथ के घर पहुंची पुलिस, निज सचिव से कर रही पूछताछ

पूर्व सीएम ने कहा उनके आवास, निर्माणाधीन भवन, खेत खलिहान और अन्य स्थानों पर जिस तरह से छापेमारी की कार्रवाई की गई और घंटों तक तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला, उससे स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी प्रशासन का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। मैं इस तरह की कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूँ और पार्टी के सभी कार्यकर्ता नीलेश उइके साथ हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H