अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) का कुछ ही समय बचा है। इसके पहले एमपी कांग्रेस (MP Congress) एक्टिव मोड में नजर आ रही है। दरअसल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज ने जिला-शहर कांग्रेस अध्यक्षों, जिला प्रभारी-सह प्रभारियों की बैठक बुलाई थी। जिसमें एकजुटता का पाठ पढ़ाया गया है। जिला अध्यक्षों और प्रभारियों से कहा गया है कि if एंड but नहीं चलेगा, अगर कोई दुश्मन भी है तो उसको भी अपने कार्यक्रम में बुलाएं।

संगठन ने जिला अध्यक्ष और प्रभारियों को नसीहत दी है। जिला अध्यक्ष को कहा गया कि प्रकोष्ठ की जानकारी रखें। हमारी टीम इतनी पक्की हो कि शॉर्ट टाइम में भी बिना if एंड but के जिले की बैठकों और छोटे से छोटे कार्यक्रमों में सभी बुलाएं। संगठन ने जिला अध्यक्षों और प्रभारियों को हमेशा 100-200 लोगों की टीम तैयार रखने के निर्देश दिए है। इसके अलावा ये भी निर्देश दिए गये है:-

  • जिला कांग्रेस कमेटी तुरंत घोषित करें
  • ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति तत्काल
  • जिला अध्यक्ष और प्रभारी सामंजस्य बनाए
  • हटाए गए ब्लॉक अध्यक्ष को कहीं भी एडजेस्ट करें
  • मंडल सेक्टर की बैठक सबसे पहले हो, सरकार बनाने में इनका महत्वपूर्ण रोल रहेगा
  • प्रदेश अध्यक्ष या कोई बड़ा नेता आए जिले में तो किसी को मिलने से न रोके
  • जिला अध्यक्ष को पूरा सम्मान दिया जाए

MP में बिरसा मुंडा की प्रतिमा को तोड़ा गया: कांग्रेस विधायक ने ट्वीट कर आरोपियों को पकड़ने की मांग, कमलनाथ बोले- ये बीजेपी की रणनीति

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने (PCC Chief Kamal Nath) जिला अध्यक्षों और प्रभारियों को सलाह दी है। उन्होंने जिला अध्यक्ष और प्रभारियों को समन्वय बनाकर जिलों में काम करने को कहा है। जिला प्रभारियों को प्रकोष्ठ के बारे में जानकारी होनी चाहिए। बैठक में प्रकोष्ठ पदाधिकारियों को जरूर बुलाएं। जिलों में होने वाली बैठक में सेवादल के कार्यकर्ताओं को नहीं बुलाया जाता। इसकी शिकायत मिलने पर कमलनाथ ने जिले में होने वाली बैठकों में पदाधिकारियों के साथ सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के लोगों को शामिल करने की सलाह दी है। इसके अलावा समन्वय पर भी जोर दिया है।

BJP विधायक ने अयोध्या ले जाकर दिलाई शपथ: चुनाव में जीत और धोखा न देने की खिलाई कसम, VIDEO वायरल

संगठन में मतभेद दूर करने को लेकर प्रदेश प्रभारी ने कही ये बात

प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने कांग्रेस संगठन में मतभेद दूर करने को लेकर कहा कि कई बार संगठन में कई तरह के मतभेद हो जाते है। हमने कड़े निर्देश दिए है की सारे मतभेद खत्म किए जा चुके है। इतना बड़ा संगठन है, कोई एक पर्सेंट कमी रहती है, तो हम उसे हटाते हैं। आपकी एक सीढ़ी है, उसके 10 पायदान है। बीच में एक दो ग़ायब हो जाएंगे तो हम कैसे चढ़ेंगे। इसलिए मंडलम सेक्टर की मज़बूती सबसे ज़्यादा ज़रूरी है। मंडलम सेक्टर हमारी सबसे मज़बूत कड़ी है और उसी के आधार पर हम जीतने की कोशिश करेंगे। हमने पदाधिकारियों को निर्देश दिए है की जहां मतभेद हो या जिसकी कोई परेशानी हो उनको साथ रखा जाये। परेशानी हल की जाये।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus