शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader rahul gandhi) की संसद सदस्यता खत्म होने पर पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। देश की राजधानी दिल्ली सहित विभिन्न प्रदेशों की राजधानी और जिला मुख्यालयों में कार्यवाही के खिलाफ विरोध जारी है। इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस (MP congress) द्वारा भी सड़क पर संघर्ष जारी रहेगा। एआईसीसी (AICC) द्वारा अगले एक महीने के लिए एमपी कांग्रेस का ब्लूप्रिंट (Blueprint) बनाया गया है। इसके तहत 28 मार्च को लोकतंत्र बचाओं मशाल शांति मार्च किया गया।
वहीं 29 मार्च को देश के 35 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा। एमपी के चार बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होंगे। इसी तरह 29 मार्च से 9 अप्रैल तक जय भारत सत्याग्रह किया जाएगा। जय भारत सत्याग्रह में ब्लॉक और मंडल पर नुक्कड़ सभा होगी। 31 मार्च को प्रदेशस्तरीय नेता जिले में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 1 अप्रैल को एसटी/एससी/ओबीसी/अल्पसंख्यक (ST\SC,OBC,MINORTY) विभाग भीमराव अंबेड़कर प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे। 3 अप्रैल को युवक कांग्रेस और एनएसयूआई प्रधानमंत्री को राहुल गांधी की कार्रवाई के खिलाफ पोस्टकार्ड भेजेंगे। वहीं 3 अप्रैल को दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन होगा। 15 से 20 अप्रैल को जिला कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया जाएगा। 20 से 30 अप्रैल तक कांग्रेस पदाधिकारी एक दिन का उपवास रखेंगे। कांग्रेस के सहयोगी दलों को भी कार्यक्रम में जुड़ने के निर्देश दिए गए है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक