शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मध्यप्रदेश में प्रभावी बनाने के लिए कांग्रेस सॉफ्ट कॉर्नर एप्रोच पॉलिसी पर अमल करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठों की मंत्रणा में नए प्लान को अमलीजामा पहनाया गया। जल्द ही किसानों, बेरोजगारों, व्यापम गड़बड़ी मामले के साथ पटवारी परीक्षा से जुड़े युवाओं, ओपीएस समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन की राह पकड़े कर्मचारी संगठनों से संपर्क करेगी। ताकि न्याय यात्रा से इन्हें जोड़ा जा सके।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने बताया कि आगामी दो मार्च को राजस्थान के धौलपुर से होते हुए राहुल गांधी की यात्रा मुरैना में प्रवेश करेगी। तैयारियों के साथ मुद्दों के रोडमैप को पहले ही तैयार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार से तमाम त्रस्त वर्गों से संपर्क किया जाएगा जिन्हें वोटों की राजनीति के लिए मोहरा बनाया गया। केंद्र से लेकर राज्य सरकार की तमाम अधूरी घोषणाओं पर भी बात होगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रदेश के सभी शोषित वर्गों राहुल गांधी की यात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।
एमपी में कांग्रेस का इन सॉफ्ट कॉर्नर एप्रोच पर फोकस
– धान और गेहूं खरीदी को लेकर किसानों से संपर्क।
– आदिवासियों पर अत्याचार, एफआईआर और अन्य मुद्दों को लेकर जनजाति वर्ग से संपर्क।
– लाडली बहना योजना में तीन हजार रुपये प्रति माह की घोषणा को लेकर महिलाओं से संपर्क।
– व्यापम, पटवारी, कृषि विस्तार समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के मामलों को लेकर बेरोजगारों से संपर्क।
– सरकारी कर्मचारी संगठनों से उनकी मांग समेत ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली को लेकर संपर्क।
प्लान पर अमल के लिए इन नेताओं की होगी जिम्मेदारी
कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि इन वर्गों को यात्रा से जोड़ने के लिए अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी भी लगभग तय की गई है। इसमें आदिवासी नेताओं से संपर्क के लिए विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, विधायक विक्रांत भूरिया, किसानों से पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह, कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत, युवाओं से संपर्क हेमंत कटारे, कुणाल चौधरी समेत अन्य नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। कर्मचारी संगठनों के लिए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, महेंद्र चौहान, सुरेश पचौरी संवाद करेंगे। इसके अलावा अलग-अलग प्रकोष्ठों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अब देश में नहीं राहुल गांधी का वजूद, भीड़ जुटाने भी होगा मुश्किल
कांग्रेस की तैयारी पर बीजेपी ने निशाना साधा। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय धवले ने कहा कि राहुल गांधी के लिए कांग्रेस जितने चाहे प्लान बनाए लेकिन, यह यात्रा सफल नहीं होने वाली। वर्षों तक देश में अन्याय करने वाले अब न्याय की बात कर रहे हैं। हालात ऐसी कि अमेठी और वायनाड में तक राहुल से लोगों ने दूरी बना ली है। एमपी की जनता कांग्रेस और राहुल का भविष्य, भूत और वर्तमान जानती है। लिहाजा कांग्रेस के तमाम प्रयास भी भीड़ नहीं जुटा पाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक