भोपाल, जबलपुर। मंगलवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 2022-23 का आम बजट (Budget) पेश किया. वहीं बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में बजट को लेकर बहस शुरू हो गई है. बीजेपी कार्यकर्ता बजट की सराहना करने में लगे हैं, तो वहीं कांग्रेस नेताओं ने बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. दिग्विजय सिंह ने बजट को लेकर शायराना अंदाज में सरकार पर तंज कसा है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘मोदी जी की कर नीति- हीरा सस्ता, जेवर सस्ते, अनाज महँगा. राजा राम की कर नीति “मणि-माणिक महंगे किए, सहजे तृण, जल ,नाज, तुलसी सोइ जानिए राम गरीब नवाज” कितना फर्क है.
मोदी जी की कर नीति
हीरा सस्ता
ज़ेवर सस्ते
अनाज महँगा।राजा राम की कर नीति
“मणि-माणिक महंगे किए,
सहजे तृण,जल,नाज,
तुलसी सोइ जानिए
राम गरीब नवाज”कितना फ़र्क़ है।#बजट
Customs duty on cut & polished diamonds, gems reduced to 5% https://t.co/uetH3VEndd
-via @inshorts— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) February 1, 2022
वहीं केंद्र सरकार के आम बजट पर जबलपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ना तो यह बजट आम आदमियों का है ना ही यह सरकार आम आदमियों की रह गई है. कांग्रेस महिला अध्यक्ष रेखा जैन का कहना है कि, इस बजट में ना तो महंगाई कम करने के प्रावधान किए गए हैं ना ही महिलाओं के लिए कोई बात कही गई है, पेट्रोल-डीजल, गैस का कहीं जिक्र नहीं है.
इधर, बीजेपी के कोषाध्यक्ष और चार्टर्ड अकाउंटेंट अखिलेश जैन का कहना है कि, यह आम आदमी की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला बजट है. बजट के माध्यम से केंद्र सरकार ने आम लोगों को इनकम टैक्स की गलती सुधारने का मौका दिया है. अखिलेश जैन का कहना है कि हम 63400 विदेशी मुद्रा के साथ आज विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था में गिने जा रहे हैं और आने वाले समय में हम पांच ट्रिलियन डॉलर के साथ विश्व की नंबर 1 इकोनामी बनने वाले हैं.
वहीं आम बजट पर जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के मेंबर कमल ग्रोवर ने कहा कि, कोरोना महामारी को देखते हुए आम बजट काफी अच्छा है. कमल ग्रोवर का कहना है कि रक्षा बजट में 25% बढ़ाकर हिंदुस्तान की सुरक्षा को और मजबूत करने की कोशिश की गई है. साथ ही इस बजट के माध्यम से छोटे इंडस्ट्रीज को भी राहत देने की काफी कोशिश की गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक