राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना से मौतों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान (ACS Mohammad Suleman) ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का काम लाशें गिनना नहीं है, बल्कि मरीज गिनना है.
एसीएस सुलेमान ने भोपाल में हो रहे लिटरेचर फेस्टिवल में आईएएस अफसर तरुण पिथोड़े की किताब पर चर्चा के दौरान यह विवादित बयान दिया. जब ACS से सवाल पूछा गया कि क्या कोरोना काल के दौरान मौत की संख्या छुपाई गई. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि डेड बॉडीज गिनना स्वास्थ्य विभाग का काम नहीं है. ये किसी और का काम है और सही जवाब के लिए सवाल उन्हीं से किया जाना चाहिए। गलत व्यक्ति से सवाल करने पर जवाब गलत ही मिलेगा.
दरअसल, कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग पर मरने वालों की संख्या छुपाने का आरोप लगा था. इसी को लेकर एसीएस मोहम्मद सुलेमान से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग डेडबॉडी की गिनती नहीं करता. मौतों की गिनती दूसरा विभाग करता है.
कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
इधर, कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए एसीएस से इस्तीफा तक देनें की मांग कर डाली। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कहा कि मौत के आंकड़े नहीं दे पा रहे हैं तो इस्तीफा दे दें. उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव ने कमलनाथ के आरोपों को सच साबित कर दिया.
बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं दिनेश गुर्जर के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि हमारा काम था मरीजों को प्राथमिकता से इलाज देना। कांग्रेस को लाशें मुबारक.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें