शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में देव-स्थानों के संबंध में लिये गये निर्णयों एवं संकल्पों के समय-सीमा में तथा प्रभावी क्रियान्वयन के लिये मंत्रि-परिषद समिति का गठन किया गया है। समिति में नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी और कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल सदस्य होंगे।
ए राजा के विवादित बयान पर हमलावर हुई बीजेपी, कहा- राम और रामायण को नहीं मानते तो रावण को मानकर देख लो, पूरी ‘पार्टी’ नष्ट ना हो जाए तो कहना
वहीं मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन इस समिति के सदस्य होंगे एवं अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग समिति के समन्वयक होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए है।
आबकारी नीति के क्रियान्वयन और निर्णय के लिए मंत्रिपरिषद समिति का गठन
वहीं मध्य प्रदेश 2024-25 आबकारी नीति के क्रियान्वयन और निर्णय के लिए मंत्रिपरिषद समिति का भी गठन किया गया है। इसमें उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री उदय प्रताप सिंह, मंत्री निर्मला भूरिया को समिति में शामिल किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके भी आदेश जारी कर दिए है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक