अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित नेशनल पार्क वन विहार में जानवरों की गिनती हुई है। पार्क में कुल 121 जानवर बाड़े में है, जबकि 1383 जानवर खुले में घूम रहे हैं। जानवरों की संख्या की ताजा रिपोर्ट वन विहार प्रबंधन ने जारी की है। जारी आंकड़े इस प्रकार है।

ये जानवर बाड़े में

स्थित नेशनल पार्क वन विहार में सिंह, बाघ, सफेद बाघ, तेंदुआ, भालू, लकड़बग्गा, मगरमच्छ, गौर (बायसन), पहाड़ी कछुए, जलीय कछुए और घड़ियाल हैं। इसी तरह पार्क में तेंदुआ और अफ्रीकन कछुए अभी क्वारेंटाइन में है।

इसे भी पढ़ेंः MP में मंत्री के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने की जालसाजी: इस काम के लिए कलेक्टर को लिखा था पत्र, मामला दर्ज

खुले में घूमने वाले जानवर

पार्क में खुले में घूमने वाले जानवारों में चीतल, सांभर, नीलगाय, जंगली सूअर, मोर, सियार, लंगूर, काला हिरण, चौसिंगा, सेही, बारहसिंगा, जंगली बिल्ली, चिंकारा, पेंगोलिन, कुल 3 सिंह ,12 बाघ, एक सफेद बाघ, 10 तेंदुए, 20 भालू, 478 चीतल, 382 सांभर, 114 मोर है। 2017 में खुले में घूमने वाले जानवरों की संख्या 1149 थी जो 2021 में बढ़कर 1429 पहुंच गई थी। 2022 में हुई गणना में इनकी संख्या बढ़ गई और यह 1652 तक पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ेंः करेंट से दो लोगों की मौतः काम के दौरान छत से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए दो लोग, एक की मौके पर ही मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus