शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पानी से भरे टैंकर ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
चड्डी गैंग ने गर्ल्स हॉस्टल में बोला धावाः वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, घनी आबादी वाले क्षेत्रों को बनाया निशाना
मिली जानकारी के अनुसार हादसा कोलार थाना क्षेत्र के मानसरोवर पेट्रोल पंप के पास हुआ। जहां पानी से भरे तेज रफ़्तार टैंकर ने बाइक से जा रहे पति-पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमे टैंकर बाइक को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रहा है।
महिला की मौत का मामला: CMHO ने दो नर्सों का किया ट्रांसफर, इलाज के दौरान थीं नरादत
इधर हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस और 108 एम्बुलेंस को तत्काल इसकी सूचना दी गई। घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद कोलार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया।