शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल के कलियासोत डैम (Kaliyasot Dam) में मगरमच्छ (Crocodile) ने गाय का शिकार किया है। घटना 13 शटर के पास की है। जानकारी के अनुसार, गाय पानी पीने डैम गई थी, तभी मगरमच्छ ने उसे खींचकर पानी के अंदर ले गया। आसपास मौजूद लोगों ने गाय का रेस्क्यू किया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। इससे पहले भी मगरमच्छ ने एक युवक पर हमला किया था।

केरवा-कलियासोत डैम में 24 मगरमच्छ: लंबाई 3 से 9 फीट, एक भी घड़ियाल नहीं दिखे, पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह

बता दें कि केरवा-कलियासोत डैम में अभी 24 मगरमच्छ है। इनमें 6 अडल्ट यानी वस्यक मगरमच्छ भी शामिल हैं। इनके अलावा 10 सब एडल्ट, 4 जुवेनाइल, 4 हेविंग शामिल हैं। इसके अलावा साफ्टसेल टर्टल की दो प्रजाति भी है। यही वजह है कि पर्यटकों को पानी के किनारे ना घूमने और पानी में ना तैरने की सलाह दी गई है।

मंत्री मोहन यादव ने दिग्गी और कमलनाथ पर बोला जुबानी हमला: कहा- जैसी जिसकी मानसिकता, वो वैसा ही सोचता है

MP पुलिस की बडी कार्रवाई: 3 करोड़ का गांजा जब्त, लकड़ियों के बीच छिपाकर छत्तीसगढ़ से हरियाणा ले जा रहे थे, IG ने टीम को दिया 30 हजार का इनाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus