अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में दो दिवसीय आईपीएस मीट (IPS Service Meet) का आयोजन हुआ। इस दौरान कल्चरल एक्टिविटीज हुई। कल्चर प्रोग्राम में ग्वालियर-चंबल टीम ने बाजी मारी।

दरअसल, आईपीएस मीट में भोपाल-नर्मदापुरम संभाग और पीएचक्यू की संयुक्त टीम ने कालिदास की रचनाओं पर आधारित सकुंतला दुष्यंत उर्वसी पूर्वरा की प्रेम कथा पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। वहीं इंदौर-उज्जैन की टीम ने शिव वंदना, गणगौर और लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। ग्वालियर-चंबल की टीम ने लोक नृत्य की प्रस्तुति दी तो वहीं सागर-रीवा की टीम ने नचई बघेलखण्ड नृत्य के साथ यम दरबार की प्रस्तुति दी। इधर, जबलपुर-शहडोल-बालाघाट की टीम ने लोकनृत्य और नाटिका की प्रस्तुति दी।

ग्वालियर-चंबल संभाग को प्रथम पुरस्कार

ग्वालियर-चंबल संभाग को प्रथम पुरस्कार मिला। टीम को ADG चंबल राजेश चावला और ADG श्रीनिवास वर्मा लीड कर रहे थे। वहीं द्वितीय पुरस्कार शिव स्तुति देने वाली इंदौर टीम के नाम रहा। इस टीम को सीपी हरिनारायण चारी मिश्र ने लीड किया।

एटीएस की बड़ी कार्रवाई: PFI के 100 से ज्यादा सदस्यों को भेजा नोटिस, पकड़े गए सदस्यों को आर्थिक और कानूनी मदद देने का शक- सूत्र

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus