राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई की गई है। काला हिरण, नीलगाय की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी भोपाल से भागने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान धारदार हथियार भी बरामद हुआ है।

भोपाल की टीलाजमालपुरा पुलिस ने काले हिरण-नीलगाय की तस्करी करने वाले एक शातिर को पकड़ा है। फरार बदमाश का नाम जफर बेग है, जिसे धार इस्लामी गेट बस स्टैंड से दबोचा गया। आरोपी भोपाल से भागने की फिराक में था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: अनोखी है ये दास्तान: दूसरे का घोड़ा लेकर थाने पहुंचा युवक, दौड़े-दौड़े घोड़ा मालिक भी पहुंचा पुलिस स्टेशन, दोनों के बीच हुआ राजीनामा

वहीं आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से धारदार छुरी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी जफर पर आर्म्स एक्ट में अलग से केस दर्ज किया गया है। वहीं गिरफ्तारी की सूचना वन विभाग को भी दी है। फॉरेस्ट विभाग आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगा।

ये भी पढ़ें: चोरी का फिल्मी अंदाज: छत तोड़कर घुसा चोर, धड़ाम से गिरा, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया हाथ साफ, CCTV में कैद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H