शब्बीर अहमद, भोपाल। नए साल को लेकर साइबर क्राइम ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें आमजन को फर्जी लिंक पर क्लिक न करने की हिदायत दी गई है। क्यों कि ठग कार्ड या वीडियो के नाम पर लिंक भेजकर मालवेयर इंस्टाल कराते और फिर हैक कर लेते है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। आइए जानते है साइबर क्राइम की एडवाइजरी और बचाव के तरीके…

अपराधियों की सामान्य चाल

  • फर्जी शुभकामना लिंक: Happy New Year” कार्ड या वीडियो के नाम पर लिंक भेजकर मालवेयर इंस्टॉल कराते हैं, इससे बचे।
  • फिशिंग ईमेल मैसेजः शुभकामना संदेशों में बैंक UPI लॉगिन पेज जैसी नकली साइटों के लिंक देना
  • सोशल मीडिया स्कैम: “नव वर्ष गिफ्ट” या “लकी ड्रॉ” का लालच देकर व्यक्तिगत जानकारी लेना
  • व्हाट्सऐप एसएमएस धोखाधड़ी शुभकामना संदेशों के साथ नकली ऑफर या कूपन भेजना
  • फर्जी ऐप डाउनलोड: “नव वर्ष वॉलपेपर ग्रीटिंग ऐप”।
  • New_Year_Wishes.apk फाइल इत्यादि डाउनलोड कराकर इंस्टाल कराना।

बचाव के उपाय

  • किसी भी अज्ञात लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें।
  • बैंक यूपीआई या कार्ड की जानकारी कभी किसी के साथ साझा न करें।
  • केवल आधिकारिक वेबसाइट या एप से ही ऑफर या गिफ्ट रिडीम करें।
  • सोशल मीडिया पर अजनबी लोगों से बातचीत या जानकारी साझा करने से बचें।
  • मोबाइल में एंटीवायरस और सुरक्षा अपडेट हमेशा चालू रखें। पब्लिक वाई-फाई पर लेन-देन न करें।

फर्जी APP या .apk फाइल इंस्टाल कर लिया है तो करें ये काम

  • मोबाइल का इंटरनेट बंद करें।
  • बैंक को सूचित करें और पासवर्ड बदलें।
  • GMAIL ID का पासवर्ड बदले व Two step verification on करें।
  • व्हाट्सअप पर लिकं डिवाइसेस की चेक कर अंजान डिवाइस को लॉग आउट करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H