शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज एक युवक का शव बरामद हुआ। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों ने हत्या कर फेंकने की आशंका जताई है।
घटना सुभाष नगर ब्रिज रेलवे ट्रैक की है। जहां शनिवार दोपहर 12.10 बजे युवक का शव मिला है। युवक की बॉडी रेल लाइन की पटरी के पास पड़ी मिली थी। सिर के पीछे गंभीर चोट के निशान मिले हैं। सिर फटने से युवक की मौत की आशंका जताई जा रही है।
जिम में चली तलवारें: बाहर से गुंडे बुलाकर BJP नेता ने कराया हमला, पूर्व पार्षद का भांजा घायल
परिजन का आरोप है कि शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. आशंका है कि हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंक दिया है। घटना स्थल पर एमपी नगर और ऐशबाग थाने की पुलिस पहुंची। मौके से खून में सना पत्थर पुलिस ने जब्त कर लिया। घटना की जानकारी मिलने मौके पर पहुंची एमपी नगर थाना पुलिस कर जांच में जुटी हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें