शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक के बाद कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। कैबिनेट की बैठक में किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। किसानों से वसूली स्थगित रहेगी, स्थगित वसूली का ब्याज सरकार भरेगी। ब्याज चुकाने की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया जो कि आज 28 मार्च को खत्म होने वाली थी। लाडली बहना योजना के फार्म भरने का कार्य 30 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

कैबिनेट में कर्जा चुकाने की मोहलत बढ़ाई गई है। 31 मार्च से समयसीमा बढ़ाकर 30 अप्रैल तक की गई है, इससे 60 करोड़ का नुकसान होगा। अगले साल भी जीरो प्रतिशत ब्याज पर किसानों को कर्जा मिलेगा। कैबिनेट में शिवराज ने कहा कि किसानों को चिंतित होने और घबराने की आवश्यकता नहीं है। लाडली लक्ष्मी योजना में अब तक 6 लाख 96 हजार आवेदन जमा हुए है।

Read More: ‘हम अपनी मोहब्बत का इंतकाम देंगे, तेरे घर के सामने अपनी जान देंगे’: सिरफिरे आशिक ने महबूबा के घर के सामने खाया जहर, हालत गंभीर

बैठक में खंडवा में नई तहसील को कैबिनेट की मंजूरी है। इसी तरह सिंगरौली और आगर मालवा में नई तहसील को मंजूरी मिली है। अमरकंटक विद्युत ताप विस्तार इकाई को भी मंजूरी मिली है। यह साढ़े पांच हजार करोड़ की योजना है। बैठक में पन्ना में कृषि महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया। किसानों को ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन साल में छह हजार युवा किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके लिए 22.73 करोड़ की मंजूरी मिली है।

Read More: MP NEWS: ग्वालियर नगर निगम में आज बजट होगा फाइनल, प्रदेश में 6वें दिन भी वकीलों की हड़ताल रहेगी जारी

https://youtube.com/live/MbzvZuuWQyI?feature=share

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus