मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल (JP Hospital) के दंत चिकित्सा विभाग (Dental Department) में अब जल्द ही आधुनिक सुविधाएं मिलने लगेंगे। जहां विभाग का उन्नयन (Upgrade) करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से मंजूरी मिल चुकी है। इसमें 10 यूनिट बनाई जाएगी, जिसमें 5 से अधिक तंत्र चिकित्सा और विशेषज्ञों की टीम काम करेगी। साथ ही इस स्प्रिंग में 10 डेंटल चेयर की सुविधा होगी। इसमें दांतों से जुड़ी ओरल सर्जरी से लेकर सभी प्रकार के इलाज आसानी से हो सकेंगे।

दरअसल, अस्पताल में अभी तक दो विशेषज्ञ चिकित्सक हैं। डेंटल विंग के लिए हाल ही में NHM के अधिकारियों ने जेपी अस्पताल का निरीक्षण किया था। इस विंग को अस्पताल के बी ब्लाक में बनाया जाएगा। इसमें 300 ओपीडी की व्यवस्था रहेगी। डेंटल विंग के लिए 55 तरह की आधुनिक मशीन और उपकरण मंगाए जाएंगे। ऑपरेशन थिएटर और वार्ड भी अलग होगा।यूनिट बनाने के बाद यहां आने वाले मरीजों को दांतों से जुड़ी किसी भी तरह की सर्जरी के लिए बड़े सेंटर रेफर करने की जरूरत नहीं होगी। नए दांत लगाने ओरल सर्जरी लोक मैक्सीलोफेशियल सर्जरी जैसी जटिल प्रक्रिया भी हो सकेगी।

MP में आदिवासियों पर दर्ज 8 हजार वन अपराध मामले खत्म करेगी सरकार, कार्ययोजना तैयार

जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि दांतों के मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल परिसर में नई डेंटल विंग को मंजूरी मिली है। एनएचएम द्वारा डेंटल विंग के लिए नक्शा फाइनल हो गया है। मरीजों को 10 बेड की सुविधा होगी। अस्पताल की हर यूनिट को बेहतर किया जाएगा। इसके लिए यह पहला कदम है। 2 महीने में यह विंग जेपी अस्पताल में बनकर तैयार हो जाएगी।

खेतों में जा रहा राइस मिल का गंदा पानीः फसल बर्बाद, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, न्याय के लिए भटक रहा किसान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H