शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा (5th-8th Exam) में लापरवाही मामले में नोटिस जारी की गई है। परीक्षा की तैयारी को लेकर बुलाई गई बैठक में अनुपस्थित होने पर भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी (Bhopal DEO) ने जिला परियोजना समन्वयक सीमा गुप्ता (District Project Coordinator Seema Gupta) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
दरअसल, प्रदेश में 25 मार्च 2023 से पांचवी और आठवीं की परीक्षा शुरू होने वाली है। इसे लेकर आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए 13 मार्च को जिला परियोजना समन्वयक और बीआरसीसी को कार्यालय में बुलाया गया था, लेकिन अनुपस्थित रही। जबकि परीक्षा जिला स्तरीय कमेटी में सीमा गुप्ता सचिव सदस्य है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी आज की तारीख तक नहीं पहुंची। परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही स्वेच्छाचारिता का प्रतीक है। लापरवाही के कारण कई परीक्षा केंद्र 9 किलोमीटर दूर बन गए। स्टूडेंट्स का केंद्र दूर होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस मामले में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, नहीं तो आपके ऊपर कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक