शब्बीर अहमद, भोपाल। बैतूल के आमला से न्याय पदयात्रा करते हुए भोपाल पहुंची डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को बीते सोमवार को पुलिस ने बोर्ड ऑफिस चौराहा से गिरफ्तार कर लिया था। वे सीएम हाउस की ओर जाना चाहती थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। महिला पुलिस से हुई झूमाझटकी में निशा के कपड़े फट गए थे। वहीं अब निशा बांगरे सेंट्रल जेल में भूख हड़ताल पर बैठ गई है। निशा के समर्थक भी देर रात तक जेल के बाहर ही बैठे रहे। 

पुलिस हिरासत में SDM निशा बांगरे: झड़प में डिप्टी कलेक्टर के कपड़े फटे, लगाए कई गंभीर आरोप

बता दें कि डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे आमला विधान सभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं। लेकिन सरकार उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रही। ऐसे में उन्होंने न्याय यात्रा निकाली जो सोमवार को भोपाल पहुंची। यहां उनके समर्थकों और पुलिस में झड़प हो गई। इस झूमाझटकी में निशा के कपड़े भी फट गए। निशा को जेल भेजा गया है, जहां उन्होंने भूख हड़ताल कर दी है। 

राहुल गांधी का विंध्य में चुनावी शंखनाद: आज शहडोल के ब्यौहारी में भरेंगे हुंकार, आदिवासी इलाके में जनसभा को करेंगे संबोधित

निशा का आरोप है कि शिवराज सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है। 3 महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा रहा है। उनका कहना है कि एक तरफ भाजपा सरकार महिलाओं को राजनीति में आरक्षण देने की बात करती है, दूसरी ओर जब एक पढ़ी-लिखी महिला राजनीति में आना चाहती है चुनाव लड़ना चाहती है तो उसे रोका जा रहा है। ऐसे में उन्हें इस न्याय का यात्रा पर निकलना पड़ा। उन्होंने अपनी यात्रा 28 सितंबर को आमला से शुरू की थी। उनकी ये यात्रा बोरी, सारणी, सलैया, शाहपुर, केसला, नर्मदापुरम, सलकनपुर, बुधनी, शाहगंज ओब्दुल्लाहा गंज और से मंडीदीप होते हुए भोपाल पहुंचीं थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus