अमृतांशी जोशी/अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित सतपुड़ा भवन (Satpura Bhavan) में आगजनी की घटना पर सियासत जारी है। पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब जब चुनाव आते है सरकारी कार्यालयों में आग लगती है। वहीं आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल (Rani Agarwal) ने भी हमला बोलते हुए कहा कि घोटालों और गड़बड़ियों की फाइलें जला दी गई। जनता को बरगलाने के लिए जांच का ऐलान किया है।
दिग्गी ने पूछा- पिछली जांच का क्या हुआ?
सतपुड़ा भवन में लगी आग पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय ने कहा कि क्या कारण है कि जब-जब चुनाव आते हैं, तो सरकारी कार्यालयों में विशेषकर भोपाल में आग लगती है। यह आग लगातार लगती है, 2005 से यह चालू हुई है। क्या कारण है कि चुने हुए दफ्तरों में आग लगती है। सरकार कहती है जांच कराएंगे आपने पिछली जांच कराई क्या हुआ?
दिग्गी ने पूछा कि आपने 5 करोड़ रुपये की फायर ब्रिगेड में मशीन खरीदी, उसका आप उपयोग नहीं कर पा रहे हैं क्यों नहीं कर पाए? किसी चीज का नहीं रहेगा तो जांच किस बात की होगी। हम एक-एक कागज को फिर से तैयार करेंगे। भाजपा के कार्यकाल के अंदर जितने घपले हुए हैं जांच कराई जाएगी।
AAP प्रदेश अध्यक्ष बोली- हाईकोर्ट के रिटायर जज से हो जांच
आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि 2012 में लगी आग की घटना की जांच रिपोर्ट कब आएगी? आग की घटना की जांच का ऐलान केवल जनता को बरगलाने के लिए है। हाईकोर्ट के रिटायर्ट जज की अध्यक्षता में जांच होनी चाहिए। सरकार जानती है कि अब 2023 में उनकी सरकार नहीं आने वाली, इसलिए घोटालों और गड़बड़ियों की फाइलें जला दी गईं। चुनाव के आसपास ही सतपुड़ा भवन में आग लगना संयोग नहीं हो सकता।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक