अमृतांशी जोशी, भोपाल। राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेताओं ने मेयर प्रत्याशी विभा पटेल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भोपाल शहर की तहज़ीब पूरे देश में मशहूर हैं। कुछ लोग समाज को जोड़ते हैं, तो कुछ तोड़ते हैं। कांग्रेस के दस साल के राज में ग़रीबों को पट्टे दिए गए, बिजली दी गई। लेकिन जब से बीजेपी की सरकार आई, तो बिजली के बिल हजारों में आने लगे। बीजेपी लोगों का शोषण करती है। दिग्गी ने कहा, केंद्र सरकार ने बड़े वादे किए। पर पूरे नहीं हुए। मैं आप लोगों से अनुरोध करता हूं कि इस हुकूमत को बदलाना होगा। वहीं दिग्विजय सिंह ने बीजेपी मेयर प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की वो कैंडिडेट चुनाव लड़ रही है, जो पार्षद तक का चुनाव हर गई थी।

दिग्विजय सिंह का ओवैसी पर बड़ा हमला

दिग्विजय सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यहां चुनाव सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस के बीच हो रहा है। ओवैसी सिर्फ मुस्लिम बनके यहां जीत की उम्मीद लेकर आए थे, उन पर कोई ध्यान नहीं देना। निर्दलीय और किसी अन्य पार्टी का ये चुनाव नहीं है। कुछ लोग आए थे कांग्रेस को बदनाम करने, लेकिन नहीं कर पाएंगे।

कमलनाथ ने सीएम पर साधा निशाना

वहीं कमलनाथ ने भी चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मैं भोपाल में घूमता हूं तो मुझे मेरी जवानी याद आती है। मैंने शिवराज को कहा कि कितनी शर्म की बात है कि हमारे यहां मेट्रो नहीं है, मैंने बोला मुझे प्रोजेक्ट भेजो, मैं पैसा देता हूं। हमने ये पेड़ लगाए। उस समय शिवराज सिंह निक्कर में हुआ करते थे। शिवराज सिंह सिर्फ़ टेलिविज़न समझते है, विजन नहीं समझते। कमलनाथ ने कहा कि ये मत सोचना ये एक पार्षद या मेयर का चुनाव है। ये हमारे नौजवानों के भविष्य का चुनाव है। वहीं उन्होंने सीएम शिवराज से सवाल पूछते हुए कहा कि आपने पिछले सालों में क्या किया? हमें पांच साल की बात नहीं सुननी, पूरे 18 सालों में क्या किया? आपने घर- घर बस दारू ही पहुंचाई है। कमलनाथ ने कहा, जब मेरी सरकार बनी, तब बड़ी चुनौतियां मेरे सामने थी। मैं सीएम शिवराज की तरह बस घोषणा नहीं करता। मध्य प्रदेश की टीम ने रणजी जीता है, लेकिन सीएम शिवराज सिंह ने तो झूठ बोलने का वर्ल्ड कप जीता है। कमलनाथ ने दावा करते हुए कहा कि भोपाल नगर निगम में इस बार जरूर कांग्रेस का झंडा लहरायेगा।

बारिश के बीच दिग्गी ने किया प्रचार

सभा से पहले दिग्विजय सिंह ने राजधानी भोपाल में बारिश के बीच प्रचार किया। कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में पैदल ही चलकर वोट मांगा। भोपाल के वार्ड 8 में दिग्विजय सिंह ने पैदल जनसम्पर्क किया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus