शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के रावण वाले ट्वीट पर सियासत जारी है। भारतीय जनता पार्टी के हिन्दू विरोध बताने पर दिग्गी ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब बीजेपी के लोग जब राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाते हैं, तो वह क्या है उसका हम जवाब ना दें।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने रावण वाले ट्वीट पर बीजेपी के हिन्दू विरोध बताने वाले बयान पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उनकी कृपा है मुझे इतना महत्व देते हैं मैं उनका आभारी हूं। जब भाजपा के लोग राहुल गांधी को रावण के रूप में बनाते है, दिखाते हैं, तो वह क्या है उसका हम जवाब ना दें और यह कोई नई बात नहीं है। जो हमने कहा है तथ्यों के आधार पर कहा है।

प्रधानमंत्री मोदी को ‘रावण’ बताए जाने पर BJP का पलटवार: वीडी शर्मा बोले-‘दिग्विजय सिंह हिन्दू विरोधियों के ब्रांड एंबेसडर’

पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण दिखाना गलत है। राहुल गांधी को दिखाना अच्छा है यह कहां तक सही है। वहीं कांग्रेस मीडिया प्रभारी के के मिश्रा पर हुई एफआईआर को लेकर कहा कि करो जितनी एफआईआर करनी है।

MP में BJP प्रत्याशियों की सूची पर सियासत: कांग्रेस बोली- हार देख रावण ने कुंभकर्ण, अहिरावण, मेघनाद सबको उतार दिया था, बस यही हुआ है, भाजपा ने किया पलटवार

आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने एक्स पर लिखा था- राहुल गांधी जी के वास्तव में 7 मानवीय गुणों वाले चेहरे हैं। रही बात रावण की तो समूचे देश को ये मालूम है कि रावण के 7 नहीं 10 सिर थे और आज की तारीख में वह अहंकारी दशानन कौन है? यह सब जानते हैं’। इसके पहले बीजेपी ने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी को आधुनिक युग का ‘रावण’ बताया था।

https://twitter.com/digvijaya_28/status/1710841408352072101

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus