शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को घर आने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने घऱ में आपका स्वागत करता हूं, अपना सौभाग्य मानूंगा यदि आप मेरे घर में आकर रहेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा- राहुल गांधी जी, आप जैसे उदार हृदय वाले लोगों के लिए तो पूरा देश ही परिवार है और “वसुधैवकुटुम्बकम्” की यही भावना हमारे देश का मूल चरित्र है। राहुल जी, #MeraGharAapkaGhar है, मैं अपने घर में आपका स्वागत करता हूं और अपना सौभाग्य मानूंगा यदि आप मेरे घर में आकर रहेंगे।
बीजेपी ने किया पलटवार
इस पर बीजेपी नेता राहुल कोठारी (Rahul Kothari) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह दिग्विजय सिंह का अपना निजी विषय है, वो चाहे तो राघौगढ़ का किला राहुल गांधी के नाम कर दे। या अपने घर को मुसाफिर खाना बनाए, धर्मशाला बनाए, लेकिन एक बात समझ ले कि एक आपराधिक को घर में संरक्षण देना उससे भी बड़ा अपराध होता है। मेरा दिग्विजय से आग्रह है कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से बात करें, दस जनपथ (10, Janpath) बहुत बड़ा घर है, उसमें राहुल गांधी को रहने के लिए स्थान दे, ताकि कम से कम ये बात का संदेश जाए कि कांग्रेस पार्टी के अंदर अभी भी थोड़े बहुत संस्कार मां-बेटे के साथ में बचे हुए है।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट ने भी अपने घर पर पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा ‘मेरा घर राहुल गांधी का घर’। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं के दिल में बसते हैं। हम सब कांग्रेस कार्यकर्ताओं का घर राहुल गांधी का घर है।सरकारी आवास से निकाल सकती है लेकिन हमारे दिल से नहीं।
बता दें कि राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद बांग्ला खाली करने को लेकर नोटिस जारी किया गया। जिसको लेकर कांग्रेस के नेता अपने घर देने के लिए तैयार दिखाई दे रहे है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मेरा घर आपका घर’ है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक