कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की अपने ही बयान पर सफाई सामने आई है, ग्वालियर में दिग्गी राजा ने चड्डी छाप और पेटीकोट वाले बयान को लेकर दिग्विजय ने कहा कि   “मैंने कहा चड्डी छाप और पेंट छाप”,आरएसएस के लोग पहले चड्डी पहनते थे आज पेंट पहनते हैं,इसलिए चड्डी छाप कहना और पेंट छाप कहना अपमान नहीं है। मैंने पेटीकोट जैसा शब्द कभी नहीं कहा है। यह सिर्फ बीजेपी की कुटिल दिमाग की उपज है।

पहले चड्डी अब पेटीकोट छाप आ गए: दिग्विजय ने RSS और BJP पर साधा निशाना, बोले- इन्हें धर्म से लेना-देना नहीं, भाजपा ने किया पलटवार   

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को गुना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरएसएस पर निशाना साधा था और कहा था कि पहले चड्डी छाप और अब पेटीकोट छाप आ गए हैं, यह धर्म नहीं है, कहते हैं भगवान राम को ले आए, इन्हें धर्म से कुछ लेना देना नहीं था, इनको मस्जिद तोड़ना था। दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद भाजपा उन पर हमलावर है और उन्हें बाबर का पैरोंकार बताने के साथ ही महिलाओं के प्रति उनकी घृणित मानसिकता को बता रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H